श्री ब्राह्मण स्वर्णकार कैलाश प्रभु द्वारा बेरी गंगा में किया गया सेवा कार्य

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार कैलाश प्याऊ द्वारा पवित्र धाम बेरी गंगा में आने वाले श्रद्धालु के लिए निशुल्क चाय दूध कॉफ़ी और पकोड़े का प्रसाद सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक सेवा कार्य किया गया इस सेवा कार्य में 50 से अधिक लोगों की सेवाएं दी गई कैलाश प्याऊ द्वारा पिछले 113 वर्षों से सेवाएं दी जा रही है बाबा रामदेव मेले में 10 दिन तक श्रद्धालु के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जाती है एवं रामनवमी गणगौर मेले में भी कैलाश यादव द्वारा सेवाएं दी जाती है अध्यक्ष ओमप्रकाश लदनवाल ने बताया कि कैलाश प्याऊ द्वारा सेवा कार्य हमारे समाज के पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया था उसे परंपरा को आज भी समाज बंधु बट चढ़कर तन मन धन से सेवाएं दे रहे हैं और पिछले 100 वर्षों से निरंतर 7 दिनों की परिक्रमा में भी बड़ा योगदान दिया जाता है इसलिए सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद देता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने