जोधपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वाधान मे पिपलोदी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चो की मौत व 60 बच्चो के घायल होने के मामले मे सरकार द्वारा लीपा पोती की गई | इस मामले मे प्रदेश महासचिव आनंद पाल आज़ाद के नेतृत्व मे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार मेहरा व आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश सोढा के साथ सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मे हर परिवार को एक करोड़ मुआवजा व दोषियों को फांसी की सजा, मदन दिलावर के इस्तीफा, प्रदेश के सभी स्कूल के जर्जर हालत के सभी भवनो की तुरंत मरमम्मत करने की मांग की गई | तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई |इस दौरान स्वामी पूरणप्रकाश प्रेम कुमार रिडमलसर,दलपत बौद्ध रामपाल छोटूराम मेहरा,इंद्रजीत गुडा,शक्तिराज गुनपाल,अशोक नवल,संदीप सोढा,माया गहलोत,जगदीश बारुपाल, मोहनलाल पारखी गणेश धाधु राकेश नदवान गुमान नरपत व सभी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
