औसिया कस्बे के बालो की ढाणी में दिनदहाड़े हुई नकबजनी की वारदात का औसिया पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। शातिर आरोपी प्रेमसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी गिलाकौर, थाना चामू को पुलिस टीम ने 10 दिनों तक पांच राज्यों में 4500 किमी पीछा कर कर्नाटक से दस्तयाब किया।
जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि "ऑपरेशन खुलासा" अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। टीम में थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी, एसआई रामप्रकाश, कानि. मनोहरराम, भाकरराम और साइबर सेल से सुरेश डूडी शामिल रहे। उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जाएगा।
Tags:
ओशिया