झालामंड की राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जर्जर अवस्था मे, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नहीं हो रहा पुनरुद्धार
झालावाड़ जैसे हादसे का डर विद्यार्थियों में, स्थानीय लोगों ने जताई चिंता, समय रहते समाधान की मांग
जोधपुर। लूणी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत झालामंड स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय झालामंड का भवन जर्जर अवस्था में है, जिससे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। स्थानीय लोगों ने इस बारे में शिक्षा विभाग के तमाम आला अधिकारियों, स्थानीय पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख, स्थानीय विधायक, जिला प्रभारी मंत्री, स्थानीय कैबिनेट मंत्री और जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों सहित जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है, लेकिन आज तक इस विद्यालय के भवन का पुनरुद्धार नहीं हुआ है और ना ही कोई नवीन भवन बना है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय के लिए भूमि आवंटन हेतु फाइल भी लगा रखी है, लेकिन स्थानीय सरपंच एवं जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है। जिस प्रकार से झालावाड़ में हादसा हुआ, उसी प्रकार से झालामंड में भी हादसे का इंतजार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर समय रहते कोई समाधान नहीं किया गया, तो झालावाड़ जैसे हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
Tags:
जोधपुर