बालेसर। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) उपशाखा बालेसर की बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्टल बालेसर में आयोजित हुई। इस अवसर पर शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडियाला के जीव विज्ञान के व्याख्याता नरेश कुमार को राजपत्रित अधिकारी (व्याख्याता) प्रतिनिधि नियुक्त किया गया तथा नरेश कुमार की व्याख्याता पद पर पदोन्नति के पश्चात खुडियाला (बालेसर ब्लॉक) में पदस्थापन होने पर राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) उपशाखा बालेसर द्वारा उनका साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। पूर्व अध्यक्ष बलवीर कुमार केश्वर ने बताया कि आपका पदस्थापन बालेसर ब्लॉक में होने से आपकी विद्वता का फायदा स्थानीय विद्यार्थियों को भी मिलेगा। शिक्षाविद् नरेश कुमार बहुप्रतिभा के धनी एक आदर्श व्यक्तित्व है। आप पांच विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। आप शिक्षा विभाग तथा राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए एक सम्मानित उत्कृष्ट शिक्षक भी है। इसके अतिरिक्त आप अनेक संस्थाओं द्वारा शिक्षा,साहित्य, समाज सेवा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व भी है। आप अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर 'वृक्ष मित्र' एवं 'पर्यावरण मित्र' आदि के रूप में भी अलंकृत हो चुके हैं। आप एक प्रख्यात लेखक भी है। आप द्वारा समय-समय पर अपने द्वारा लिखित पुस्तकों का विद्यार्थियों को निशुल्क वितरण किया जाता रहा है। आप द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी बोर्ड कक्षाओं में भी 100 में से 100 अंक लाते हैं। आप द्वारा लिखित तथा नि:शुल्क वितरित पुस्तके स्कूल विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी अच्छे अंक लाने के लिए रामबाण साबित हो रही है। इस बैठक के अवसर पर जोधपुर ग्रामीण जिला मंत्री काना राम,अध्यक्ष धर्माराम इणकिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर कुमार केश्वर,ब्लॉक मंत्री चंपालाल लखानी, जिला प्रतिनिधि सदस्य अनोपा राम, पप्पा राम यादव, प्रदेश प्रतिनिधि रावल गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ढलाराम, राजपत्रित अधिकारी (व्याख्याता प्रतिनिधि) नरेश कुमार,शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि श्याम लाल बैरवा आदि उपस्थित रहे। ब्लॉक मंत्री चंपालाल लखानी ने इको क्लब व हरयालो राजस्थान कार्यक्रम के प्रभारी जीव विज्ञान के व्याख्याता नरेश कुमार द्वारा स्थानीय विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो, नवाचारों, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण तथा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो व महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी दी व उनके कार्यों की सराहना की तथा बताया कि अभी हाल ही में उनके नेतृत्व में खुडियाला के साथ साथ ब्लॉक बालेसर ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल की है। बैठक की समाप्ति पर अध्यक्ष धर्माराम इणकिया ने सभी पधारे हुए पदाधिकारियों व शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
